धमतरी

स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद को किया याद
24-Jul-2024 4:45 PM
स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 24 जुलाई। शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

शहर मंडल महामंत्री नीलेश लुनिया ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश में हुआ था। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अंग्रेजों के खिलाफ बगावत शुरू कर दी थी। जलियांवाला बाग कांड ने चंद्रशेखर आजाद को बचपन में झकझोर कर रख दिया और इसी दौरान आजाद को समझ आ गया था कि अंग्रेजों से छुटकारा पाने के लिए बातों की नहीं बल्कि बंदूकों की जरूरत होगी।

‘मैं आजाद हूं’, आजाद ही मरूंगा। भारत को आजाद कराने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी थी। उन्हीं महान स्वतंत्रता सेनानियों में एक नाम ‘चंद्रशेखर आजाद’ का है। हालांकि, इनका असली नाम चंद्रशेखर तिवारी था, लेकिन आजाद इनकी पहचान कैसे बनी इसके पीछे भी एक कहानी है। आजाद कहते थे -दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, हम आजाद हैं और आजाद ही रहेंगे।

इस अवसर पर नील पटेल, हेमंत बंजारे, संतोष सोनकर, चंद्रकला पटेल, शिव नारायण छाटा, अजित साहू, राजू सोनकर, रामविशाल देवांगन, नीरज जगताप, संगीत जगताप, मुकेश शर्मा, डॉली सोनी, उषा निर्मलकर, रुक्मणी सोनकर, प्रभा देवांगन, रेखा शांडिल्य, अहिल्या देवांगन, तारा कैलाश साहू,गेंदालाल छाटा, करन हिरवानी, ज्योति यादव,नारायण यादव, किशुन धीवर एवं अन्य वार्ड वासी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news