ताजा खबर

इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारिणी में कल से आंशिक परिवर्तन
29-Sep-2023 9:13 PM
इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारिणी में कल से आंशिक परिवर्तन

रायपुर, 29 सितम्बर। यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुये 12855/12856 बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन समय-सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है |

परिचालन समय-सारिणी में आंशिक परिवर्तन की गई गाडियाँ -

(अ) गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 अक्टूबर  से बिलासपुर से 15.20 बजे रवाना होगी तथा 22.35 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी पहुंचेगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस,  30 सितम्बर  से नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी से 07.00 बजे रवाना होगी तथा 14.15 बजे बिलासपुर पहुंचेगी |

परिवर्तित समय सारिणी इस प्रकार है

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news