ताजा खबर

जयस्तंभ चौक में ठंड, बारिश कोहरे में ठिठुरती रहीं छात्राएं
23-Jan-2024 5:47 PM
जयस्तंभ चौक में ठंड, बारिश  कोहरे में ठिठुरती रहीं छात्राएं

   नेताजी जयंती पर कार्यक्रम आयोजक नदारद  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 जनवरी।
हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के बाद भी राजनीतिक कार्यक्रमों में  भीड़ जुटाने के नाम पर स्कूली बच्चों को जुटाने की प्रवृत्ति थम नहीं रही। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सेदारी के लिए सुबह-सुबह स्कूली बच्चों को जयस्तंभ चौक पर एकत्रित करा लिया गया और न तो कार्यक्रम का अता-पता न आयोजकों का। कोहरे भरी सुबह बच्चे ठिठुरते रहे।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : किसी कार्यक्रम की भीड़ बढ़ाने स्कूली बच्चों को झोंकना गलत

कार्यक्रम और उसके आयोजकों के हवाले से जिला शिक्षा अधिकारी डीईओ ने दो दिन पहले 20 जनवरी को सात स्कूलों के छात्र छात्राओं को सुबह जयस्तंभ चौक एकत्रित करने का आदेश प्राचार्यों को लिखित भेजा था। अब डीईओ का आदेश न मानन का प्रश्न ही नहीं था। प्राचार्यों ने क्लास टीचर को निर्देशित कर दिया। और आज ठंड, बारिश और कोहरे से भरी सुबह में छात्र छात्राएं जयस्तंभ चौक पहुंच गए । लेकिन वहां क्या करना है, कहां जाना है? यह बताने या व्यवस्था करने वाले कोई मौजूद नहीं है।

बच्चों और शिक्षकों ने बताया कि डीईओ के आदेश में किसी छत्तीसगढ़ युवा संगठन के द्वारा नेताजी जयंती के आयोजन की बात कही गई है। इनमें गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल स्टेडियम चौक, रविग्राम हाईस्कूल तेलीबांधा, हिंदू हाईस्कूल बैरनबाजार, कन्या शाला कटोरा तालाब, दानी कन्या शाला, आरडी तिवारी और सप्रे स्कूल प्रत्येक से 100-100 बच्चे ले जाने कहा था। यह आयोजन शासकीय न होकर एक निजी  युवा संगठन का था। जिसका मुख्यालय भवन गांधी चौक छोटापारा बताया गया है ।
 
सुबह एक घंटा  बीतने के बाद भी कोई आयोजक, न विभाग के जिम्मेदार अधिकारी वहां पहुंचे। और बच्चे ठंड इंतजार कर रहे।

बताया जा रहा है कि मुख्य कार्यक्रम स्टेशन चौक स्थित नेताजी प्रतिमा स्थल पर आयोजित है। बच्चों के जयस्तंभ चौक पर एकत्रित कर प्रभात फेरी के रूप में वहां ले जाने का कार्यक्रम तय किया गया था। लेकिन आयोजक ही नदारद रहे। इस सिलसिले में आयोजक से संपर्क करने की कोशिश की गई किंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news