ताजा खबर

केंद्रीय पशुपालन मंत्री रूपाला के हाथों एबीस फिश फीड प्लांट का लोकार्पण
16-Feb-2024 1:09 PM
केंद्रीय पशुपालन मंत्री रूपाला के हाथों एबीस फिश फीड प्लांट का लोकार्पण

भारत का पहला पूर्णत: स्वचालित प्लांट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 फरवरी।
देश के अग्रणी प्रोटीन उत्पादक लीडर आईबी ग्रुुप के नए आटोमैटिक फिश फीड प्लांट का शुक्रवार को केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला ने लोकार्पण किया।

एबीस ग्रुुप के ग्राम सुखरी झींका में प्लांट की स्थापना की गई है। आज तय समय पर केंद्रीय मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान प्लांट का उद्घाटन किया। एबीस ग्रुुप द्वारा भारत के हर घर तक प्रोटीन पहुंचाने की यात्रा के चलते नए प्लांट लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज सुखरी और झींका में भी प्लांट की शुरूआत की गई है। इस तरह देश में अब तक 10 फीड प्लांट ग्रुुप द्वारा स्थापित किया गया है। 

झींका में आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि श्री रूपाला ने कहा कि एबीस ग्रुुप द्वारा उद्योग के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही है। 
कार्यक्रम में सांसद संतोष पांडेय, सुरेश डुलानी, ग्रुुप के चेयरमेन सुल्तान अली, एमडी बहादुर अली, कंपनी की डायरेक्टर जोया आफरीन आलम, अंजुम अल्वी समेत अन्य लोग उपस्थित थे। 

ज्ञात हो कि इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 25 लाख मैट्रिक टन फीड की है और 61 पोल्ट्री फाम्र्स है। आईबी अपनी 27 हैचरी और 30 हजार कमर्शियल ब्रायलर फाम्र्स के माध्यम से लाइवस्टॉक किसानों को 520 मिलियन (वार्षिक) हाई क्वालिटी चूजे उपलब्ध करवा रहा है।

कंपनी की डायरेक्टर एवं महिला उद्यमी के रूप विख्यात जोया आफरीन आलम ने बताया कि हमारी कंपनी भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। गांव में रहकर गांव का विकास की अपनी सोच और सभी के सहयोग से आईबी ग्रुुप आगे बढ़ रहा है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news