ताजा खबर

गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज़ के दौरान कथित मारपीट, ओवैसी ने कहा- ये सामूहिक कट्टरवाद
17-Mar-2024 11:43 AM
गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज़ के दौरान कथित मारपीट, ओवैसी ने कहा- ये सामूहिक कट्टरवाद

गुजरात यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले अफ्रीका, अफगानिस्तान और उज्बेकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय छात्रों के साथ हॉस्टल में कथित तौर पर नमाज़ पढ़ने को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है.

इस घटने से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं. वीडियो में कुछ लोग पत्थरबाज़ी और वाहनों को तोड़ते हुए दिख रहे हैं.

इस पूरी घटना पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कितनी शर्म की बात है. आपकी भक्ति और धार्मिक नारे तभी सामने आते हैं, जब मुसलमान शांति से अपने धर्म का पालन करते हैं. आप मुसलमानों को देखते ही गुस्से में आ जाते हैं. यह सामूहिक कट्टरवाद नहीं तो क्या है? यह नरेंद्र मोदी और अमित शाह का गृह राज्य है. क्या वे सख़्त संदेश देने के लिए हस्तक्षेप करेंगे?"

ओवैसी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करते हुए कहा कि भारत के अंदर मुस्लिम विरोधी भावना देश की छवि को खराब कर रही है. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news