ताजा खबर

सौम्या को नहीं मिली जमानत, रानू की सुनवाई अगले सप्ताह
28-Aug-2024 6:52 PM
सौम्या को नहीं मिली जमानत, रानू की सुनवाई अगले सप्ताह

31 को सूर्यकांत, समीर की सुनवाई रायपुर में 

रायपुर, 28 अगस्त। निलंबित राप्रसे अधिकारी सौम्या चौरसिया को अभी जेल में ही रहना होगा ।वह डेढ़ वर्ष से कैद है। कोल लेवी वसूली और मनी लांड्रिंग मामले में पहले ईडी फिर ईओडब्लू ने गिरफ्तार किया था। 

पूर्व सीएम बघेल की ओएसडी रही सौम्या ने अपने बच्चों की परवरिश के लिए पिछले दिनों हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी। यह उनकी तीसरी याचिका थी। इस पर सुनवाई के बाद जज एनके व्यास ने फैसला सुरक्षित रखा था। जिसे आज सुनाते हुए खारिज कर दिया । इसी मामले की अन्य आरोपी निलंबित आईएएस रानू साहू को भी राहत नहीं मिली है। रानू साहू  की याचिका पर सुनवाई एक सप्ताह आगे बढ़ा दी गई है। मुख्य न्यायाधीश की बेंच इसकी सुनवाई कर रही है। वहीं घोटाले के किंग पिन कहे गए कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी और एक अन्य आईएएस समीर विश्नोई की जमानत याचिका रायपुर जिला कोर्ट में 31 अगस्त शनिवार को सुनी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news