ताजा खबर

मप्र : वीडियो में कुछ लोग गायों को नदी में फेंकते दिखे, चार पर मामला दर्ज
28-Aug-2024 8:56 PM
मप्र : वीडियो में कुछ लोग गायों को नदी में फेंकते दिखे, चार पर मामला दर्ज

सतना, 28 अगस्त। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक दर्जन से अधिक गायों को उफनती नदी में धकेलने का एक वीडियो वायरल होने के बाद एक नाबालिग समेत चार लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार दोपहर को नागौद थाना क्षेत्र के एक स्थान पर सतना नदी के किनारे से लगभग 15 गायों को उसमें धकेला दिया गया और उनमें से कुछ गाय डूब गईं।

एक अधिकारी ने कहा कि अबतक सटीक संख्या का पता नहीं चल सका है।

नागौद थाने के प्रभारी अशोक पांडे ने कहा, “मंगलवार शाम को बमहोर के पास रेलवे पुल के नीचे कुछ लोगों द्वारा गायों को सतना नदी में धकेलने का एक वीडियो सामने आया। एक पुलिस दल को मौके पर भेजा गया और मामला दर्ज कर लिया गया।"

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान बेटा बागरी, रवि बागरी और रामपाल चौधरी के तौर पर हुई है और उन्हें मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। यह कानून राज्य में गोहत्या पर रोक लगाता है।

अधिकारी ने बताया कि साथ ही भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के संबंधित प्रावधानों के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

पांडे ने बताया कि एक अन्य संदिग्ध नाबालिग है और उसे हिरासत में लिया गया है।

विनोद पाराशर नामक व्यक्ति की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसने दावा किया है कि उसने घटना को देखा है।

इससे पहले दिन में पुलिस अधिकारी ने कहा था कि करीब 50 गायों को कथित तौर पर नदी में धकेल दिया गया और उनमें से 15 से 20 गायों की मौत हो गई।

हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि करीब 15 गायों को नदी में जबरन फेंका गया और उनमें से कुछ गायों की मौत हो गई, लेकिन सटीक संख्या का पता लगाना अभी बाकी है। आगे की जांच जारी है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news