ताजा खबर

पहले पदोन्नति फिर युक्तियुक्तकरण, फेडरेशन की शर्त
28-Aug-2024 9:49 PM
पहले पदोन्नति फिर युक्तियुक्तकरण, फेडरेशन की शर्त

शिक्षा सचिव से हुई लंबी चर्चा

रायपुर, 28 अगस्त। स्कूल और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण से पहले छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के शिक्षक संगठनों नेलशिक्षा सचिव से शर्त  रखी है। वह यह कि युक्तियुक्त करना है तो पहले पदोन्नति दी जाए। इस पर सचिव सिध्दार्थ कोमल परदेशी ने कहा कि शासन से चर्चा कर सूचित कर दिया जाएगा।

आज हुई एक बैठक में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा, प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी,चंद्रशेखर तिवारी,छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा,संयुक्त शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष केदार जैन,प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांताध्यक्ष राजनारायण द्विवेदी,शालेय शिक्षक प्रधानपाठक संघ प्रांताध्यक्ष मनोज साहू ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर बताया कि पहले विभाग में समस्त पदों पर पदोन्नति किया जाए तत्पश्चात युक्तियुक्तकरण में विसंगतियों में संशोधन करने बाद युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाए।स्कूलों की मर्ज करने की कार्यवाही का विरोध कर  निरस्त करने की मांग भी हुई। तथा 2008 के सेटअप को यथावत रखने की मांग की गई।फेडरेशन के इस सुझाव पर शिक्षा सचिव का स्पष्ट अभिमत नहीं दिया।फेडरेशन का कहना है कि 15 सितंबर तक  निर्णय नहीं लिया गया तो 16 को विरोध में नया रायपुर में धरना,प्रदर्शन होगा।

आज की वार्ता में कृष्ण कुमार नवरंग,सुरेश वर्मा, विक्रम राय, चेतन बघेल,डॉ भूपेंद्र गिलहरे,राजकुमार नारंग, छोटे लाल साहू, कीर्ति ठाकुर, मुन्ना मनहरे आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news