ताजा खबर

शिक्षा सचिव के साथ शिक्षकों की बैठक पर कोई निर्णय नहीं
28-Aug-2024 7:23 PM
शिक्षा सचिव के साथ शिक्षकों की बैठक पर कोई निर्णय नहीं

रायपुर 28 अगस्त। युक्तियुक्तकरण को लेकर पहले दौर की वार्ता बेनतीजा खत्म हो गयी। पहले डीपीआई दिव्या मिश्रा के स्थान पर उनके जेडी,डीडी के साथ  और फिर शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी के साथ शिक्षक नेताओं के बीच करीब दो घंटे की बातचीत की। डीपीआई के अधिकारियों के साथ करीब 1 घंटे और शिक्षा सचिव के साथ भी लगभग 1 घंटे की बातचीत हुई। 

तीन बजे से  संयुक्त संचालक योगेश शिवहरे और उप संचालक आशुतोष चौरे और एएन बंजारा ने 12 संगठन के प्रतिनिधियों के साथ वन टू वन बात की और युक्तियुक्तकरण को लेकर उनका पक्ष जाना। सभी संगठनों की बातों को नोट कर शिक्षा सचिव को भेजा गया। जिसके बाद शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी के साथ शिक्षक संगठनों की बातचीत हुई। इस दौरान शिक्षा सचिव के पास संगठनों के युक्तियुक्तकरण के मुद्दे पर आपत्तियां पहुंच चुकी थी। उन्होंने आपत्तियों का अध्ययन किया और फिर वन टू वन सभी शिक्षक संगठनों से बातें की।

बैठक के आखिर में शिक्षा सचिव ने कहा, आज तो पहली बातचीत थी, आज हमें  शिक्षक संगठनों की बातों को सुनना था। हमने पूरी बातों को सुना है, अब इस बारे में विभाग में विचार कर आपलोगों को सूचित किया जायेगा। आपलोगों की आपत्तियों का विस्तृत अध्ययन अधिकारी करेंगे। जैसा भी विभाग का निर्णय होता है, इसकी जानकारी दे दी जायेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news