ताजा खबर

’फिर एक और निजी अस्पताल पर कार्रवाई, कलेक्टर ने दिलाया 60 हजार रूपए’
28-Aug-2024 7:48 PM
’फिर एक और निजी अस्पताल पर कार्रवाई, कलेक्टर ने दिलाया 60 हजार रूपए’

ग्लोबल स्टार हॉस्पिटल का मामला, एक फ़ोन पर हुई कार्रवाई’

रायपुर 28 अगस्त। आरंग के बकतरा निवासी  सुशील कुमार मनहरे ने  एक निजी अस्पताल प्रबंधन पर इलाज के दौरान ज्यादा राशि लिए जाने की कलेक्टर के कॉल सेंटर से शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि डीडीनगर स्थित ग्लोबल स्टार अस्पताल में अपने 51 वर्षीय पिता छक्कन दास मनहरे की तबीयत खराब होने पर भर्ती कराया था। उनका आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने 82 हजार रूपए वसूला। जबकि बिल महज 21828 रूपए का दिया। उन्होंने बाकी के पैसों का हिसाब पूछा, तो अस्पताल प्रबंधन ने बताने से मना कर दिया। जिसको लेकर मरीज के परिजनों ने कलेक्टोरेट के जनसमस्या निवारण कॉल सेंटर में फोन किया और उनकी समस्याओं का निराकरण करने  संबंधित अस्पताल से मामले की जानकारी मांगी गई। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने गलती मानी साथ ही मरीज के परिजनों को इलाज के दौरान ज्यादा ली गई राशि 60 हजार रूपए को नगद वापस कराया। समस्या का निदान होने पर मरीज के पुत्र  सुशील कुमार मनहरे सहित परिजन काफी खुश है और उन्होंने मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के प्रति भी आभार जताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news