ताजा खबर

भारत के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रभावी पुलिस तंत्र जरूरी: गृह
28-Aug-2024 8:54 PM
भारत के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रभावी पुलिस तंत्र जरूरी: गृह

नयी दिल्ली, 28 अगस्त। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने बुधवार को कहा कि भारत के दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रभावी पुलिस तंत्र, प्रभावी कानून व्यवस्था और अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई आवश्यक है।

मोहन ने पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) के 54वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आनंदस्वरूप गुप्ता स्मृति व्याख्यान देते हुए कहा कि पुलिस आधुनिकीकरण और उन्नयन में संगठन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

गृह सचिव ने कहा कि बीपीआरएंडडी एकमात्र केन्द्रीय पुलिस संगठन है जो भारतीय पुलिस के विचार मंच के रूप में अपनी भूमिका के माध्यम से अन्य सभी पुलिस संगठनों और राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों को जोड़ता है। उन्होंने कहा कि बीपीआरएंडडी अनुसंधान, आधुनिकीकरण, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के माध्यम से पुलिस तंत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है।

उन्होंने नये आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण और प्रचार-प्रसार में बीपीआरएंडडी के प्रयासों की सराहना की, जिसके परिणामस्वरूप आपराधिक न्याय प्रणाली में नौ लाख से अधिक हितधारकों को प्रशिक्षण दिया गया।

समारोह के दौरान, गृह सचिव ने नये आपराधिक कानूनों पर एक वृत्तचित्र और बीपीआरएंडडी के प्रमुख प्रकाशन भारतीय पुलिस जर्नल का एक विशेष संस्करण जारी किया।

गृह सचिव ने 2023 और 2024 के लिए विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) और सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (एमएसएम) के प्राप्तकर्ताओं को सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन कुमार डेका, उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पंकज कुमार सिंह, केंद्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के प्रमुख और गृह मंत्रालय और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

बीपीआरएंडडी के महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने संगठन की गतिविधियों का अवलोकन प्रस्तुत किया और निरंतर समर्थन एवं मार्गदर्शन के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को उनकी अनुपस्थिति में धन्यवाद दिया। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news