ताजा खबर

जम्मू कश्मीर की भलाई के लिए गठबंधन किया: पायलट
28-Aug-2024 9:03 PM
जम्मू कश्मीर की भलाई के लिए गठबंधन किया: पायलट

जयपुर, 28 अगस्त। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ चुनावी गठबंधन केंद्र शासित प्रदेश की भलाई के लिये किया है।

पायलट ने दांतली (जयपुर) में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में लोगों पर अत्याचार हो रहा है और केंद्र सरकार (उपराज्यपाल के जरिए) वहां शासन कर रही है।

उन्होंने कहा, “वहां लोगों को लोकतंत्र में विश्वास हो, इसलिए हमने गठबंधन किया है।’’

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन 'इंडिया' कोई नया नहीं है बल्कि यह गठजोड़ लोकसभा चुनाव से पहले हुआ था और आम चुनाव इसी के तहत लड़ा गया था।

उन्होंने कहा कि लेकिन भाजपा पीडीपी के साथ गठबंधन कर सरकार में शामिल हुई और फिर उन्हें (पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती) को जेल में बंद कर दिया।

पायलट ने कहा, “भाजपा की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। भाजपा बोलती कुछ है, करती कुछ है.. जनता सब समझ चुकी है।”

राज्य में आगामी विधानसभा उपचुनाव संबंधी सवाल पर पायलट ने कहा, “हमारे तमाम नेता तैयारी कर चुके हैं। बैठकें हो रही हैं।”

उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनाव के परिणाम देखते हुए मुझे लगता है कि अब हवा कांग्रेस की आने वाली है और भाजपा का जाना तय है… छह की छह सीटों पर हम लोग जीत कर आयेंगे।”

राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि राजस्थान में हिंसक घटनाएं बढ़ रही हैं तथा हाल में बलात्कार की कई घटनाएं हुई हैं तथा लूटपाट की घटनाएं भी हो रही हैं।

उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि राज्य सरकार बहुत गंभीरता से कठोर कदम उठा कर लोगों में विश्वास पैदा करने का काम करेगी।”

भाजपा के राज्य प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल द्वारा उनके खिलाफ टिप्पणी किए जाने पर पायलट ने कहा कि उन्होंने मर्यादा और संयम की सीमाओं को कभी पार नहीं किया और उनके विरोधी भी इस बात को कहेंगे कि राजनीति मुद्दों व सिद्धांत की हो।

उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा संयमित और मर्यादापूर्ण भाषा का प्रयोग किया है और आगे भी करता रहूंगा।” (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news