ताजा खबर

देश में कई बीमारियां हैं, जिसका इलाज सिर्फ नरेंद्र मोदी कर सकते हैं : आचार्य प्रमोद कृष्णम
28-Aug-2024 9:06 PM
देश में कई बीमारियां हैं, जिसका इलाज सिर्फ नरेंद्र मोदी कर सकते हैं : आचार्य प्रमोद कृष्णम

गाजियाबाद, 28 अगस्त। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि इस देश में कई बीमारियां है, जिसका इलाज सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। दरअसल, आचार्य प्रमोद कृष्णम जन धन योजना से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन धन योजना शुरु कराने के लिए बधाई के पात्र हैं। 

क्योंकि, जनधन योजना से गरीबों को बहुत फायदा हुआ है और जो बीच में बिचौलिए, दलाल थे उनकी दुकान बंद हो गई है। मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहता हूं और उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि वे इस योजना को लेकर आए। हालांकि, अभी इस देश में कई बीमारियां हैं जिनका इलाज प्रधानमंत्री को करना चाहिए और इन बीमारियों का कोई इलाज कर सकता है तो वह नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं।

बता दें कि आज के दिन 10 वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के पहले साल 2014 में जन धन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना को शुरू करने के पीछ सरकार का मकसद था कि गांव में रहने वाले लोग बैंकिंग सिस्टम से जुड़ सके। जिससे सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके। इस योजना के तहत करोड़ों लोगों के खाते बैंकों में खोले गए। आज गांव के किसानों को जन धन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों में ही सब्सिडी का रुपया भेजा जाता है। हालांकि, इस योजना के आने से पहले ग्रामीण लोग बैंकिंग सिस्टम से दूर थे।

जन धन योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, आज देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। 10 साल जन धन योजना के, इस अवसर पर मैं सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं। इस योजना को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक करने वाले सभी लोगों को भी बहुत-बहुत बधाई। जन धन योजना करोड़ों देशवासियों, विशेषकर हमारे गरीब भाई-बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर देने में सफल रही है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news