ताजा खबर

अमिताभ बच्चन के पारिवारिक कार्यालय ने स्विगी में हिस्सेदारी खरीदी
28-Aug-2024 9:01 PM
अमिताभ बच्चन के पारिवारिक कार्यालय ने स्विगी में हिस्सेदारी खरीदी

नयी दिल्ली, 28 अगस्त। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के पारिवारिक कार्यालय द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर पर खानपान के उत्पादों की आपूर्ति करने वाले मंच स्विगी में मामूली हिस्सेदारी खरीदने की सूचना है।

स्विगी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हिस्सेदारी कंपनी के कर्मचारियों और शुरुआती निवेशकों से शेयर खरीदकर हासिल की गई है।

इस संबंध में पूछने पर स्विगी ने कोई टिप्पणी नहीं की।

हालांकि, बच्चन से इस संबंध में पूछने के लिए संपर्क नहीं हो सका।

स्विगी को इसी साल अप्रैल में आईपीओ के माध्यम से 10,414 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मिली थी। आईपीओ में नए शेयरों का निर्गम और बिक्री पेशकश (ओएफएस) दोनों शामिल होंगे। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news