ताजा खबर

सड़क सुरक्षा के नियमों पर आटो,बस ड्राइवरों को किया जागरूक
28-Aug-2024 9:47 PM
सड़क सुरक्षा के नियमों पर आटो,बस ड्राइवरों को किया जागरूक
रायपुर, 28 अगस्त। अन्तर्विभागीय  लीड एजेंसी ( सड़क  सुरक्षा) और ट्रैफिक पुलिस ने अंतराज्यीय बस स्टैण्ड भाठागांव में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया ।इसमें  ई-रिक्शा, सवारी आटो एवं यात्री बसों में पांपलेट चस्पा कर प्रचार-प्रसार का शुभारंभ किया ।
 
उक्त कार्यक्रम में एएसपी यातायात  ओम प्रकाश शर्मा, डीएसपी गुरजीत सिंह, सुशांतो बनर्जी, विशाल कुजूर सहित थाना बस स्टैण्ड भाठागांव के स्टॉप उपस्थित रहे। उपस्थित ई-रिक्शा चालक, बस चालक- परिचालकों को बताया कि यातायात जागरूकता  निरंतर  चलने  वाली प्रक्रिया है, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सड़क सुरक्षा संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संदेश वाहक के रूप में कार्य करते हुए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की गई। उन्हें
 
 
वाहन चालन के दौरान यातायात के समस्त नियम जैसे रोड मार्किंग, सड़क संकेत, दाएं बाएं मुड़ने के दौरान इंडिकेटर का उपयोग करने, विद्युत सिग्नल का पालन, निर्धारित गतिसीमा में ही वाहन चलाने, सीट बेल्ट का उपयोग, दोपहिया वाहन चालन के दौरान अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट का उपयोग, नशे की हालत और, ओव्हरलोड वाहन नहीं चलाने इन सभी नियमों का पालन कर वाहन चलाने एवं हानियों के बारे में बताते हुए, उक्त सभी नियमों को जन-जन तक पहुंचाने बताया गया। 
 
इस दौरान एम एम आई नारायणा के प्रतिनिधि हरप्रीत सिंह ने  यातायात पुलिस के चौक-चौराहों पर ड्यूटी रत कर्मचारियों के सुविधा के लिए 100 नग बड़ा स्टैण्ड वाला छतरी प्रदान किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news