ताजा खबर

हिप्र: चंबा में मणिमहेश जा रही कार के खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत और 10 घायल
28-Aug-2024 9:00 PM
हिप्र: चंबा में मणिमहेश जा रही कार के खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत और 10 घायल

शिमला, 28 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक एसयूवी गाड़ी के गहरी खाई में गिर जाने से दो महिलाओं समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, श्रद्धालु पंजाब के रहने वाले थे।

उसने बताया कि सभी श्रद्धालु चंबा में मणिमहेश दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी बुधवार सुबह करीब नौ बजे भरमौर के पास भरमौर-भरमाणी माता मंदिर मार्ग पर वे दुर्घटना का शिकार हो गए।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नेहा, दीक्षा और लाडी उर्फ संतरूप के रूप में हुई है। ये सभी पंजाब के पठानकोट के निवासी थे।

प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों को बचाने की कोशिश कर रहे स्थानीय लोगों ने बताया कि एसयूवी चालक ने नियंत्रण खो दिया था, जिससे वाहन गहरी खाई में जा गिरा और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

चंबा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक यादव ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद शवों और घायल हुए लोगों को खाई से निकाला गया।

पुलिस ने बताया कि घायलों को चंबा के पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

उसने बताया कि घायलों की पहचान आरती, मानव, सौरव, राजेश, विशाल कुमार, शिखा, राहुल कुमार और गौरव के रूप में हुई है। ये सभी पठानकोट के निवासी हैं तथा आशीष और विवेक कुमार क्रमशः उत्तर प्रदेश के देवरिया और बुलंदशहर जिले के निवासी हैं।

पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है।

भरमौर से लगभग 26 किलोमीटर दूर 18,547 फीट की ऊंचाई पर स्थित मणिमहेश कैलाश शिखर को भगवान शिव का निवास माना जाता है।(भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news