ताजा खबर

मशहूर व्यक्तियों के ट्विटर हैकिंग का मामलाः एफबीआई ने शुरू की जांच
17-Jul-2020 10:22 AM
मशहूर व्यक्तियों के ट्विटर हैकिंग का मामलाः एफबीआई ने शुरू की जांच

वाशिंगटन 17 जुलाई (वार्ता) अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने शुक्रवार को बताया कि उसने  राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन सहित मशहूर व्यक्तियों के ट्विटर अकाउंट को हैक किये जाने के मामले की जांच शुरू कर दी है। 

एफबीआई ने कहा, "क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए अकाउंट को हैक या गया है। हम लोगों को परामर्श देते हैं कि वे क्रिप्टोकरेंसी या पैसे भेजकर इस घोटाले का शिकार न हों। इस मामले की जांच की जा रही है और इस समय हम इससे अधिक टिप्पणी नहीं कर सकते हैं।"

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : हैकर्स के हाथ पासवर्ड लगने का कोई प्रमाण नहीं :ट्विटर

उल्लेखनीय है कि श्री बिडेन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, टीवी स्टार किम कार्दाशियां, एलन मास्क जैसी मशहूर हस्तियों तथा एपल जैसे कंपनियों के ट्विटर अकाउंट को हैक करके क्रिप्टोकरेंसी की लेन-देन को लेकर मैसेज किये गये थे। 
-संतोष, यामिनी 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news