राजनांदगांव

2 से खुलेंगे स्कूल, मेयर ने निरीक्षण कर तैयारियों की ली जानकारी
31-Jul-2021 5:19 PM
2 से खुलेंगे स्कूल, मेयर ने निरीक्षण  कर तैयारियों की ली जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 31 जुलाई। शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने शुक्रवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उ.मा.शाला एवं ठा.प्यारेलाल उ.मा.शाला का निरीक्षण कर शिक्षा सत्र की तैयारी के संबंध में जानकारी लेते समस्याओं से अवगत हुए। इस अवसर पर राजा तिवारी और गणेश पवार उपस्थित थे।
 
अंग्रेजी माध्यम स्कूल निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती देशमुख ने शाला प्राचार्य आशा मेनन से 2 अगस्त से प्रारंभ होने वाली 10वीं व 12वीं कक्षा की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते विद्यार्थियों को अल्टरनेट स्कूल में बुलावे, इसके अलावा क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते बैठने की व्यवस्था करें। कक्षा में प्रवेश के पूर्व सेनेटाईज करें तथा सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण वाले विद्यार्थियों को न बुलावे।
 
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी स्कूल को अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाने की थी। जिससे गरीब परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सके, इसके लिए सर्वेश्वर दास म्युनिसिपल स्कूल का चयन किया गया और स्वामी आत्मानंद अग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ हुई। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर उन्होंने गरीब बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की चिंता की, ताकि हमारे प्रदेश के बच्चे भी केरल एवं महाराष्ट्र जैसे शिक्षित प्रदेश के बच्चे की तरह शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर आसीन हो सके। प्राचार्य श्रीमती मेनन ने कहा कि महापौर का समय-समय पर हमको सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलते रहता है। उन्होंने इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया। स्कूल में हाल निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्य जल्द पूर्ण करने एवं अन्य कार्य भी अतिशीघ्र करने के निर्देश सहायक अभियंता संजय ठाकुर को दिए।
 
ठा. प्यारेलाल स्कूल के निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षकों से चर्चा की तथा कोरोना प्रोटोकाल व शासन निर्देशों के अनुरूप स्कूल खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राचार्य भूषण लाल साव से कहा कि पढ़ाई के दौरान विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। स्कूल के प्रवेश द्वार के पास पानी भरान की समस्या एवं शाला के पीछे साफ-सफाई नहीं होने की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर दोनों शाला के शिक्षणगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news