महासमुन्द

रोकने के बाद भी गया, बुजुर्ग को पटककर मार डाला
03-Aug-2021 3:45 PM
 रोकने के बाद भी गया, बुजुर्ग को पटककर मार डाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 अगस्त।
जिले में दंतैल ने फिर एक बुजुर्ग ग्रामीण को पटककर मार डाला। घटना बागबाहरा वन परिक्षेत्र के ग्राम कुरुभाठा व धौराभाठा के बीच बगनई नदी के किनारे की है। सोमवार शाम पांच बजे धौराभाठा की ओर जा रहा था, उसी समय दंतैल ने उसे पकड़ा और पटककर मार डाला। बुजुर्ग के शरीर के कई हिस्से दंतैल ने कर दिए हैं। 

बताया जा रहा है कि यह दंतैल पिछले दो-तीन दिनों से क्षेत्र में घूम रहा है। ग्रामीण को विभाग की ओर से अलर्ट किया गया था, लेकिन लापरवाही व मनमानी ने उसकी जान ले ली। सरपंच के द्वारा उसके रोकने के बावजूद बुजुर्ग उस क्षेत्र में गया था। 
डिप्टी रेंजर कमलनारायण नामदेव ने बताया कि दंतैल ने ग्राम कुरुभांठा निवासी दीनदयाल साहू (70) को पटक-पटककर मार डाला। घटना शाम पांच बजे के बीच की है। उन्होंने बताया कि मृतक कुरुभांठा से शाम पांच बजे धौराभांठा की ओर जा रहा था। उसी समय रास्ते में उसका सामना दंतैल से हो गया। दीनदयाल वहां से भाग पाता, इतने में दंतैल ने उसे अपने सूंड में लपेट लिया और उठाकर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद उसके पैर व हाथ को कुचल दिया। मृतक का एक पैर व हाथ शरीर से अलग हो गया है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को घटना स्थल से हटाया।

 डिप्टी रेंजर ने बताया कि कुरुभांठा के सरपंच मन्नू दीवान ने साढ़े पांच बजे मृतक को धौराभांठा जाने वाले मार्ग की ओर जाने से मना किया था। उसे बताया था कि एक दंतैल उस क्षेत्र में घूम रहा है। बगनई नदी के पास उसे देखा गया है, लेकिन बुजुर्ग उसके बात को नहीं माना और नदी की ओर होते हुए धौराभांठा जाने रवाना हो गया। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिन से लगातार वन विभाग की ओर से गांव सहित आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और दंतैल का लगातार लोकेशन ग्रामीणों को दिया जा रहा था।

गरियाबंद से वापस लौटा एक दंतैल
वन विभाग का कहना है कि बार दल के तीन दंतैल पिछले एक महीने से छुरा क्षेत्र में घूम रहे हैं। ये लगातार आमाकोनी, कुरुभांठा व बगनई नदी के पास आकर वापस फिर छुरा क्षेत्र चले जाते हैं। अभी दो-तीन दिन से एक दंतैल वापस आकर आमाकोनी क्षेत्र में घूम रहा था, इसकी जानकारी ग्रामीणों को भी थी। हादसे के बाद अभी दंतैल कक्ष क्रमांक 148 आमाकोनी के कानाभैरा पहाड़ी के पास घूम रहा है। रोहांसी दल का एक दंतैल चोरभट्टी की ओर आ गया है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है।


अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news