महासमुन्द

सेजेस तुमगांव में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित .
23-Apr-2024 2:48 PM
सेजेस तुमगांव में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित .

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,23अप्रैल। कल 22 अप्रैल को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमगांव में छात्र,पालक एवं शिक्षकों की उपस्थिति में संस्था के प्राचार्य कुरील सर ने स्थानीय कक्षाओं की परीक्षा परिणाम की घोषणा की। परीक्षा परिणाम निम्नानुसार रहा, अंग्रेजी माध्यम कक्षा 1 से 8 तक सभी उत्तीर्ण रहे। कक्षा 1 में प्रथम श्वेता ध्रुव 95.33, कक्षा 2 में प्रथम वंदिता सतपथी 100, कक्षा 3 में प्रवीण कुमार ध्रुव 96.5, कक्षा 4 में प्रथम नैतिक साहू 99.5, कक्षा 5 में प्रतीक्षा मिश्रा 99.5, कक्षा 6 में झरोखा साहू 99, कक्षा 7 में प्रथम दुलीशा ध्रुव 100, कक्षा 8 में प्रथमडाकेश साहू 99.3 प्रतिशत रहा। कक्षा 9 का परीक्षा परिणाम 72 प्रतिशत रहा। जिसमें प्रथम रिया तारक ने प्राप्त किया तथा 11 वी का परीक्षा परिणाम 78 प्रतिशत रहा। इसमें प्रथम स्थान अंजली डहरिया ने प्राप्त किया।

इसी तरह हिन्दी माध्यम कक्षा 9 वी में गीता टंडन ने 76.7 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा ग्यारहवीं में विषयवार कला संकाय से रमेश कुमार ने 69 प्रतिशत प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 विज्ञान संकाय से नीलिमा साहू ने 82.4,वाणिज्य संकाय से धर्मीन ने 84.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान संस्था के दोनों माध्यमों के सभी शिक्षक एवं पालकगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news