महासमुन्द

लमकेनी में बूढ़ादेव महापूजन
23-Apr-2024 2:51 PM
लमकेनी में बूढ़ादेव महापूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,23अप्रैल। महासमुंद के लमकेनी में प्रत्येक तीन वर्ष में जगत वंशीय परिवार के द्वारा तीन दिवसीय बूढादेव महापूजन का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में 62 गांव परिवार के सदस्य शामिल होकर इष्टदेव बूढ़ादेव की पूजा-अर्चना करते हैं।

शनिवार को देव आह्वान किया गया। तत्पश्चात रविवार को देहा, कुमर्रा, पुजारियों,बरूआ रूपी देव शक्ति की स्तुति की गई और आंगादेव बूढ़ादेव को नगर भ्रमण कराया गया। लोगों ने अपने घर के आंगन में धूप दीप, अक्षत, चावल, नारियल भेंट कर पूजा अर्चना की। इस दौरान महाभंडारा रखा गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने बूढ़ादेव का महाप्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शौकीलाल सिदार पुजारी, गनपत सिदार दैहा, प्रेमसिंह जगत मांझी, मुकुन्द जगत मुख्य बरवा, युधिष्ठिर जगत सुत्रधार, सुरेश जगत छतरिया, श्यामलाल सीसी संचालक, बन्दादेव समिति अध्यक्ष शनिराम सिदार, उपाध्यक्ष संतराम सिदार, सचिव अर्जुन जगत, सहसचिव उग्रसेन जगत, कोषाध्यक्ष गोवर्धन जगत, विशेष सहयोगी राजेश सिदार, गजपति सिदार,महामंत्री जगतीण सिदार एवं सदस्य हृदय जगत, दया सिंह, बिलास सिदार, मुकुन्द जगत, दीपक जगत  एवं सभी ग्रामीण जनों का विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news