राजनांदगांव

श्रीराम के आदर्शों को करें आत्मसात- नीलू
05-Aug-2021 4:45 PM
श्रीराम के आदर्शों को करें आत्मसात- नीलू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त।
भाजपा ग्रामीण मंडल व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष गुलाब वर्मा ने ग्राम लिटिया में श्रावण मास की पावन बेला पर एक दिवसीय मानस सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें अंबागढ़ चौकी और कवर्धा की नामी मंडलियों को आमंत्रित किया और दोनों ही मंडलियों ने भगवान श्रीराम की महिमा का बखान गीत और संगीत के माध्यम से किया। कवर्धा के गायक फन्नु बैरागी ने अपनी गायकी से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। मानस सम्मेलन में अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा का आयोजन समिति सदस्यों ने फूल माला से स्वागत किया।

श्री शर्मा ने कहा कि श्रीराम जब तक अयोध्या में थे श्रीराम ही कहलाए, लेकिन वन जाकर वापस लौटकर आए तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम कहलाए। भगवान राम का जन्म ऐसे ही नहीं हुआ है। इस धरती पर बढ़ती राक्षसों के अपराध को रोकने एवं रावण का वध करने के लिए हुआ था, जब भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ तो श्रीराम ने सब कुछ छोड़ा, लेकिन उसने अपना धनुष बाण नहीं छोड़ा, क्योंकि उनको मालूम था, मुझे रास्तेभर शत्रुओं का सर्वनाश करते जाना है। रावण का सर्वनाश करना है। राम की महिमा अपरंपार है, इसलिए आप सब राम के चरित्रों को आत्मसात करें, इसी में कल्याण है।

उक्त अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अशोक देवांगन, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेन्द्र हंसा, दिनेश शर्मा, जयमहेश सिन्हा, प्रदीप त्रिवेदी, इंद्रजीत मानिकपुर, मनोहर यदु, नितिन खोब्रागढ़े, रामजी सिन्हा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news