राजनांदगांव

हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा में झूमे श्रद्धालु
24-Apr-2024 3:17 PM
हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा में झूमे श्रद्धालु

 दिनभर भंडारा, भक्तिमय माहौल में हुई पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 अप्रैल। राजनंादगांव में हनुमान जयंती के अवसर पर शहर में परंपरागत रूप से जहां मंदिरों में पूजा-अर्चना हुई। वहीं हनुमान  जयंती आयोजन समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा में श्रद्धालु झूम उठे। भक्तिमय गीतों के साथ श्रद्धालु नाचते-गाते शोभायात्रा में शामिल हुए। आयोजन समिति द्वारा स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल के गांधी सभागृह में प्रसादी के तौर पर प्रसादी का वितरण किया गया। शोभायात्रा अपरान्ह 4 से शाम 7 बजे तक शहर के अलग-अलग मार्गों से होकर म्युनिसिपल स्कूल में समाप्त हुई।

 हर साल हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है। दस बरस से समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा के अलावा जयंती के अवसर पर विविध आयोजन भी कराए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं में काफी उत्साह रहा। शोभायात्रा में हनुमान के अलावा राम-सीता की वेशभूषा में कलाकार नजर आए। युवाओं में हनुमान के साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ मची रही। शोभायात्रा का हर तबके ने स्वागत किया। शहर के मुख्य चौक-चौराहों में स्टॉल लगाकर भक्तों के लिए जलपान और ठंडे पेय पदार्थ की व्यवस्था की गई। अलग-अलग समितियों की ओर से श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।

इधर, शहर के अन्य इलाकों में भी दिनभर हनुमान जयंती को लेकर आयोजन किए गए। भंडारा का आयोजन कर समितियों की ओर से भक्तों को प्रसाद के रूप में भोज कराया गया।

शहर के चिखली, प्रभातनगर, बसंतपुर, गौरवपथ, नंदई, लखोली, गौरीनगर, रेवाडीह, बजरंगपुर नवागांव, प्यारेलाल चौक, ईमाम चौक, मानव मंदिर चौक में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। दिनभर रामभक्त हनुमान के दर्शन के लिए मंदिरों में तांता लगा रहा।  शोभायात्रा को सफल बनाने में झम्मन देवांगन, राजेन्द्र यादव, विक्की शुक्ला,  सतीश वैष्णव (राजू),  प्रमोद अब्राहम, प्रवीण मेश्राम, आनंद वर्गीस, हेमंत वैष्णव,कमल सोनी, संजय लडुवन, शीतल साहू समेत समिति के अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

 पूर्व सीएम बघेल ने शोभायात्रा में हनुमान का किया दर्शन

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच शोभायात्रा में हनुमान का दर्शन किया। पूर्व सीएम से पूर्व महापौर सुदेश देशमुख ने आयोजन समिति के सदस्यों से परिचय भी कराया। कांग्रेस प्रत्याशी बघेल ने शहर में आयोजित शोभायात्रा में शिरकत कर  हनुमान का दर्शन करते हुए सभी की सुख-समृद्धि की कामना की। पूर्व सीएम को कुछ बच्चों ने गुल्लक भी भेंट की। बघेल ने हर किसी का अभिवादन किया। उन्होंने हाथ जोडक़र श्रद्धालुओं का हौसला अफजाई किया।

शहर में निकली शोभायात्रा में पूर्व सीएम पैदल भी चले। उन्होंने जय हनुमान का जयकारा भी लगाया।  बघेल को अपने बीच पाकर श्रद्धालु भी गदगद हो गए। संस्कारधानी की धार्मिक सद्भाव को देखकर बघेल ने आयोजन समिति को जहां बधाई दी, वहीं धार्मिक आयोजनों के जरिये आपसी सौहार्द का माहौल बनाने के लिए भी बघेल ने सबकी तारीफ की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news