राजनांदगांव

बघेल उद्योगपतियों का कर माफ कर खाया कमीशन - शुक्ला
24-Apr-2024 3:29 PM
बघेल उद्योगपतियों का कर माफ कर खाया कमीशन - शुक्ला

 प्रेसवार्ता लेकर किया खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 अप्रैल। कांग्रेस के पूर्व प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने मंगलवार को प्रेसवार्ता लेते कहा कि उन्होंने पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल का फिर से एक बड़ा घोटाला उजागर किया है।

उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के दौरान कैसे छत्तीसगढ़ के गरीबों का हक मारकर छत्तीसगढ़ के चुनिंदा उद्योगपतियों का इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी, जल कर  जो दस साल से लंबित था, जिसे रमन सिंह सरकार ने पकड़ा था और दंडित किया था, उसका पुनरीक्षण कर जो उनकी क्षेत्र अधिकार के बाहर था, फर्जी उद्योग सचिव अनिल टूटेजा के माध्यम से हजारों करोड़ माफ किया गया। छत्तीसगढ़ की जनता का हक और विकास कार्यों में डकैती डाली, इस राशि को माफ करने की एवज में भूपेश बघेल ने स्वयं हजारों-करोड़ों का कमीशन खाया।

श्री शुक्ला ने पूछा कि भूपेश बघेल इस विषय पर चुप्पी तोड़ेंगे क्या?  भूपेश बघेल बताए कि आखिर उन्होंने चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने छत्तीसगढ़ की गरीब जनता का हक क्यों मारा? इस घटना से यह पूर्णता स्पष्ट है कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के गरीबों के साथ ही नहीं, बल्कि उद्योगपतियों के साथ है। श्री शुक्ला ने बताया कि 03 जून 2019 को अनिल टूटेजा ने जो संयुक्त सचिव के रूप में वाणिज्य एवं उद्योग का चार्ज लिया, इनकी नियुक्ति फर्जी थी, क्योंकि ये कैडर पोस्ट हैं, इसकी नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग से होती है और वो ज्वाइंट सेक्टरी इस पद हेतु अयोग्य हैं फिर भी चार साल तक उक्त पदों में रहें, मगर सामान्य प्रशासन विभाग की अनुमति दी तथा सैकड़ों फर्जी एनओयू किया तथा कानूनों में संशोधन करवाकर सिर्फ उद्योगपतियों  को लाभ पहुंचाया। भूपेश बघेल ने भ्रष्टाचार का कोई मौका नहीं छोड़ा। जनता इन्हें सबक सिखाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news