राजनांदगांव

पार्षद रजक पर पट्टा के एवज में घूस लेने की एसपी से शिकायत
09-Aug-2021 2:35 PM
पार्षद रजक पर पट्टा के एवज में घूस लेने की एसपी से शिकायत

वार्ड के नागरिकों ने की लिखित शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 अगस्त। राजनांदगांव नगर निगम के वार्ड नं. 49 के पार्षद संजय रजक पर वार्डवासियों ने पट्टा दिलाने के एवज में धांधली किए जाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं पार्षद के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई के लिए वार्ड के आधा दर्जन लोगों ने एसपी से लिखित शिकायत की है।

सोमवार को वार्ड के बाशिंदों ने एसपी के नाम शिकायत करते पार्षद पर कई तरह के संगीन आरोप लगाए हैं, जिसमें शराब पीकर गाली-गलौज, मारपीट और दारू, जुआ, सट्टा के एवज में कमीशन लेने का आरोप लगाया है। लिखित शिकायत करते मनोज साहू, चंद्रेश साहू, देवेन्द्र श्रीवास, अगेशर साहू समेत कुछ और नागरिकों ने शिकायतकर्ता के रूप में एसपी को जानकारी देते बताया कि पार्षद संजय रजक  से शराब और जुआ बंद कराने की गुजारिश की गई है, लेकिन वह कमीशन के चक्कर में खुलेआम अवैध कारोबार को संरक्षण दे रहे हैं।

शिकायतकर्ताओं का खुला आरोप है कि पार्षद को अवैध धंधे के लिए कमीशन मिल रहा है। वहीं वार्ड के लोगों को नि:शुल्क पट्टा देने के बजाय पार्षद द्वारा प्रति व्यक्ति से 2 हजार रुपए लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पार्षद पर वार्ड को अवैध धंधों में ढकेलने के भी आरोप आवेदन में आवेदकों द्वारा लगाए गए हैं।

इधर वार्ड पार्षद संजय रजक ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि शिकायतकर्ता ही जुए और सट्टा खेलने में लिप्त हैं। वार्ड के दूसरे लोगों ने आरोप लगाने वालों पर कार्रवाई करने की शिकायत की थी। समझाईश देने के बावजूद आरोप लगाने वालों में अपने रवैये में सुधार नहीं किया। पार्षद का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोपों में कोई दम नहीं है। इस बीच पार्षद की एसपी से शिकायत किए जाने के मामले में महापौर हेमा देशमुख ने भी जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि वार्ड पार्षद पर लगे आरोपों इसलिए भी गंभीर हैं क्योंकि नगर निगम में कांग्रेस को वार्ड पार्षद संजय रजक का भी समर्थन हासिल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news