राजनांदगांव

समूह की महिलाओं ने सीएम के प्रति जताया आभार
11-Aug-2021 4:37 PM
समूह की महिलाओं ने सीएम के  प्रति जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। 
छुरिया विकासखंड के राधाकृष्ण आदर्श गौठान पेंड्रीडीह के जय मां भवानी स्वसहायता समूह की महिलाओं ने खाद छानने की मशीन मिलने तथा वर्मी कम्पोस्ट की लाभांश राशि एक लाख 34 हजार रुपए समूह के खाते में प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।

 समूह की महिलाओं ने कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर एवं जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान को भी धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि समूह की महिलाएं वर्मी कम्पोस्ट बनाने में कार्यरत है, जहां पहले खाद छानने का कार्य सामान्य छलनी से किया जाता था। जिसमें एक दिन में 4 से 5 क्विंटल खाद की छनाई होती थी। मशीन मिलने से अब एक दिन में 20 से 22 क्विंटल खाद छनाई हो जाता है एवं समय की भी बचत होती है। समूह की अध्यक्ष श्रीमती भगवती यादव ने बताया कि अब तक 386.93 क्विंटल खाद उत्पादन कर लिया गया है एवं 365.75 क्विंटल खाद विक्रय किया गया है। समूह की सदस्यों ने बताया कि कहा कि कृषि के अतिरिक्त मिली इस आय से सभी काफी खुश है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news