राजनांदगांव

नक्सल मोर्चे में तैनात नांदगांव के तीन अफसर को वीरता पदक
14-Aug-2021 2:39 PM
नक्सल मोर्चे में तैनात नांदगांव के तीन अफसर को वीरता पदक

मानपुर, गातापार और मोहगांव थाना प्रभारी होंगे सम्मानित

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त।
राजनांदगांव जिले के नक्सल मोर्चे में तैनात तीन पुलिस अफसरों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश सरकार ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित करते हुए वीरता पदक से नवाजने का ऐलान किया है। मानपुर थाना में पदस्थ पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण केंवट और गातापार तथा मोहगांव थाना प्रभारी क्रमश: जितेन्द्र डहरिया और दिनेश पुरैना को वीरता पदक दिए जाने की घोषणा हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों अफसरों को नक्सल क्षेत्र में अदम्य साहस के बूते सफलताएं अर्जित करने और बेहतर सामुदायिक पुलिसिंग के लिए यह सम्मान मिला है। बताया जा रहा है कि उनके सराहनीय कार्यों के लिए वीरता पदक देने की घोषणा की गई है। केंवट पूर्व में भी वीरता पदक से सम्मानित हुए हैं। वहीं डहरिया और पुरैना के लिए यह पहला मौका है जब वीरता पदक से वह सम्मानित होंगे। बताया जा रहा है कि वीरता पदक विशिष्ट सेवाओं के लिए दिया जाता है। लक्ष्मण मानपुर थाना प्रभारी से पूर्व गातापार में भी पदस्थ रहे हैं। वहीं 2012 बैच के उप निरीक्षक जितेन्द्र डहरिया नक्सलग्रस्त गातापार की जवाबदारी सम्हाल रहे हैं। मोहगांव थाना भी नक्सल प्रभावित है। थाना प्रभारी पुरैना को नक्सली क्षेत्र में कार्य करने के लिए वीरता पदक देने का ऐलान किया गया है। पुलिस महकमे में तीनों अफसरों को सम्मान मिलने से खुशी की लहर है। दुर्ग रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा, एसपी डी. श्रवण, एएसपीद्वय प्रज्ञा मेश्राम, जयप्रकाश बढ़ई समेत अन्य पुलिस अफसरों ने तीनों को बधाई दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news