राजनांदगांव

मंत्री भगत ने नए भवन का किया लोकार्पण
16-Aug-2021 5:23 PM
मंत्री भगत ने नए भवन का किया लोकार्पण

ढाई लाख की लागत से भवन का निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अगस्त।
जिले के प्रभारी एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डोंगरगांव में 2 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नए भवन का लोकार्पण किया।

मंत्री भगत ने कहा कि डोंगरगांव में नए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनने से स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी और जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि हम किसान हैं और छत्तीसगढ़ की पहचान खेती-किसानी है। मुख्यमंत्री बघेल ने कर्ज माफी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, बिजली बिल हाफ तथा नए जिले व नए तहसीलों की घोषणा की है। जिससे विकास कार्यों की गति बढ़ी है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सांसद संतोष पांडेय उपस्थित थे। 

डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव निवासियों के लिए सौभाग्य है। स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण सभी सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया है। यहां के नागरिक उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग कर लाभ लेगें। मुख्यमंत्री बघेल ने मोहला-मानपुर को नए जिला और नए तहसील निर्माण की घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि नवनिर्मित भवन के भू-तल में पंजीयन-पूछताछ डेस्क, मितानीन हेल्प डेस्क, फार्मेसी कक्ष, लेबर रूम, बाह्यरोगी कक्ष, नवजात देखभाल कक्ष, पोस्ट  लेबर रूम, नवजीवन स्वागत कक्ष, प्री लेबर रूम, नर्स ड्यूटी कक्ष, डॉक्टर ड्यूटी कक्ष, आयुष्मान पंजीयन एवं कियोस्क शाखा, बाह्य रोग ओपीडी, एक्स-रे कक्ष, पैथोलॉजी, सेम्पल कलेक्शन कक्ष, पैथोलॉजी लैब, ड्रेसिंग रूम, माईनर ओटी, केजुअलटी वार्ड बनाया गया है। वही प्रथम तल में पुरूष वार्ड, आपरेशन थियेटर, नर्सिंग स्टेशन, महिला वार्ड, डॉक्टर चेजिंग रूम, नर्स चेजिंग रूम, प्री ओटी कक्ष, स्क्रब कक्ष, आटोक्लेव कक्ष, पोस्ट ओटी कक्ष बनाया गया है। 

इस अवसर पर धनेश पाटिला, टीकेश साहू, हीरा निषाद, सुयश नाहटा, ललित लोढा एवं कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम डोंगरगांव हितेश पिस्दा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news