राजनांदगांव

महिला बुनकरों का बच्चों संग धरना
17-Aug-2021 6:20 PM
महिला बुनकरों का बच्चों संग धरना

निगम की तालाबंदी के विरोध में 13 परिवार का अनिश्चितकालीन प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अगस्त।
शहर के मोहड़ वार्ड में संचालित महिला बुनकर के भवन को निगम द्वारा ताला लगाए जाने के विरोध में मंगलवार को दर्जनभर महिला बुनकर बच्चों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई। दोपहर बाद स्थानीय कलेक्टोरेट परिसर के सामने फ्लाई ओवर के नीचे मोहड़ में संचालित अन्नपूर्णा बुनकर समिति की महिलाएं नगर निगम द्वारा तालाबंदी किए जाने से नाराज होकर प्रदर्शन में बैठ गई। 

बताया जा रहा है कि नगर निगम ने अवैध रूप से भवन पर कब्जा किए जाने पर तालाबंदी की कार्रवाई की है। जबकि महिला बुनकरों का दावा है कि पूर्व महापौर मधुसूदन यादव ने भवन के लिए प्रशासकीय राशि स्वीकृत की है। ऐसे में भवन को अवैध करार देना पूरी तरह से बेबुनियाद है। बताया जा रहा है कि 13 परिवार  के लोगों का बुनकरी के जरिये भरण-पोषण होता है। इस संंबंध में ललिता बंजारे और रेणुका साहू ने बताया कि निगम प्रशासन द्वारा अकारण ही ताला लगा दिया गया है। ऐसे में अनिश्चितकालीन धरना दिए जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। अन्य महिला बुनकरों का कहना है कि इस मामले का निराकरण नहीं होने तक धरना दिया जाएगा। इस बीच महात्मा गांधी की  जयकार करते हुए चरखा से बुनकरी करते हुए बच्चों के संग महिलाओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि कोरोनाकाल में हालत पस्त हो गई है। निगम के द्वारा तालाबंदी करने से उनका जीवन संघर्ष भरा हो गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news