राजनांदगांव

बिजली के बढ़े दाम-कटौती के खिलाफ भाजपा का धरना
17-Aug-2021 6:22 PM
बिजली के बढ़े दाम-कटौती के खिलाफ भाजपा का धरना

पार्टी नेताओं ने साधा भूपेश सरकार पर निशाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अगस्त।
बिजली के बढ़े दाम और दुरूस्थ इलाकों में अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ मंगलवार को भाजपा ने एक दिनी धरना प्रदर्शन करते भूपेश सरकार पर निशाना साधा। भाजपा नेताओं का आरोप है कि चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कई तरह के वादे कर दिए गए हैं। बिजली बिल को लेकर सरकार ने लुभावने वादे किए, लेकिन बिल वसूली में राहत लोगों को नहीं मिल रही है। 

भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाती रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में बिजली सप्लाई सुचारू रूप से करने में सरकार नाकाम रही है। भाजपा के दिग्गज नेताओं ने आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अपने वादे से मुकर गई है। बिजली बिल हाफ होने का वादा कर हजार रुपए से अधिक बिल पर राहत नहीं मिल रही है। भाजपाईयों का कहना है कि अघोषित कटौती के कारण किसानी कार्य भी प्रभावित हुआ है। किसानों को सिंचाई के लिए जहां दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पंप भी खराब हो रहे हैं। किसानों को चौतरफा आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है। भाजपा का कहना है कि गंगाजल लेकर कई तरह के वादे किए गए, जबकि सत्तारूढ़ होने के बाद कांग्रेस ने किसान बेरोजगार, मजदूर, युवा और अन्य वर्गों को राहत देने में असफल रही है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि हर मोर्चे पर भूपेश सरकार नाकाम रही है। 

प्रदर्शन में खुबचंद पारख, लीलाराम भोजवानी,  मधुसूदन यादव, शशिकांत द्विवेदी, किशुन यदु, भरत वर्मा, रमेश पटेल, पवन मेश्राम समेत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news