राजनांदगांव

राजीव की जयंती पर राज्य युवा आयोग की निबंध प्रतियोगिता
20-Aug-2021 12:43 PM
राजीव की जयंती पर राज्य युवा आयोग की निबंध प्रतियोगिता

राजीव के सपनों का भारत विषय पर 20 से 31 तक निबंध स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अगस्त।
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती अवसर पर 10 दिवसीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। ‘राजीव के सपनों का भारत’ विषय पर 20 से 31 अगस्त तक महाविद्यालयीन और स्कूली छात्रों के अलावा ओपन निबंध प्रतियोगिता के तहत प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। स्पर्धा के विजेताओं को आयोग द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रतिभागी आयोग के ई-मेल आईडी पर 31 अगस्त तक निबंध भेज सकते हैं। वहीं डाक के जरिये 10 सितंबर अंतिम तिथि तय की गई है।

इस संबंध में आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि स्व. गांधी आधुनिक भारत के निर्माता थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में युवाओं को शिक्षित करने के साथ-साथ कम्प्यूटरीकृत ज्ञान के प्रति भी प्रोत्साहित किया था। छत्तीसगढ़ के युवाओं को उनके महान व्यक्तित्व और देशप्रेम से जुड़ी कृतियों से अवगत कराने के लिए आयोग द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। बताया जा रहा है कि महाविद्यालय एवं ओपन स्तर के निबंध प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय 21 हजार व तृतीय 11 हजार दिया जाएगा। वहीं स्कूली प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के लिए 21 हजार तथा द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के तहत क्रमश: 11 और 5 हजार रुपए नगद प्रदान की जाएगी। साथ ही प्रतियोगिता में शामिल होने प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news