बस्तर

बस्तर भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल मिला रेल मंत्री से
21-Aug-2021 9:24 PM
बस्तर भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि  मंडल मिला रेल मंत्री से

जगदलपुर, 21 अगस्त। बस्तर अंचल में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिये पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के नेतृत्व में बस्तर के भाजपा नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने आज केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से ओडिशा के कोरापुट में मुलाकात की व उन्हें इस विषय में ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप,पूर्व विधायक डॉ.सुभाऊ कश्यप, संतोष बाफना, बैदूराम कश्यप, लच्छूराम कश्यप शामिल थे।

बस्तर के भाजपा नेताओं ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से विस्तार से बस्तर में रेल सुविधायें बढ़ाने चर्चा की। केन्द्रीय रेल मंत्री को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि समूचा बस्तर संभाग केन्द्र सरकार के आकांक्षी क्षेत्र में आता है। आदिवासी बाहुल्य बस्तर में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिये केन्द्र सरकार द्वारा कई परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। बस्तर अंचंल देश के केरल व अन्य राज्यों से क्षेत्रफल की दृष्टि से अधिक है। इस दृष्टि से यहाँ अभी रेल सुविधाओं के विस्तार में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जिसमें जगदलपुर रावघाट रेल परियैजना का कार्य लगभग बंद की अवस्था में है।140 किमी लंबी इस रेललाईन के निर्माण को गति देने आवश्यकता है।

जिसकी वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर शीघ्र निर्माण आरंभ किया जाये। बस्तर से चलने वाली तीन यात्री ट्रेनें अभी भी कोरान काल की पहली लहर की दौर से बंद है। विशाखापटनम किरंदुल नाईट एक्सप्रेस,हावडा़ जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस व दुर्ग जगदलपुर एक्सप्रेस को अविलंब शुरू किया जाये। बस्तर संभाग में सात जिले है। विगत 10 वर्षो में आदिवासी बाहुल्य वाले बस्तर संभाग के लिये कई नई रेल लाईनें समय समय पर प्रस्तावित की गयी हैं। जिनमें मलखानगिरी सुकमा दंतेवाडा़ रेल लाईन, किरंदुल मनगुरू रेल लाईन,किरंदुर बीजापुर भोपालपटनम सूरजपुर रेल लाईन, धमतरी कांकेर कोण्डागाँव रेल लाईन, कोण्डागाँव अमरावती नगरी दुगली धमतरी रेल लाईन व जगदलपुर सुकमा कोंटा भद्राचलम रेल लाईन शामिल हैं। इन सभी प्रस्तावित रेललाईनों का सर्वेक्षण कर परियोजनाओं को शीघ्र कार्यरूप देने पहल हो। बस्तरवासियों की जन भावनाओं का ध्यान रखते हुए किरंदुल विशाखापटनम एक्सप्रेस का नामकरण बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी के नाम पर किया जाये। इसी तरह किरंदुल विशाखापटनम पैसेजर ट्रेन का इंद्रावती व दुर्ग जगदलपुर एक्सप्रेस का नाम दण्डकारण्य एक्सप्रेस किया जाना उचित व जनभावनाओं का सम्मान होगा।

ज्ञापन में हीराखण्ड एक्सप्रेस व समलेश्वरी एक्सप्रेस को किरंदल तक बढाऩे और जगदलपुर, दंतेवाडा़, किरंदुल रेल्वे स्टेशनों का विस्तार करने माँग की गयी है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने बताया कि केन्द्रीय रेल मंत्री श्री वैष्णव से बस्तर में रेल सुविधायें बढ़ाने विस्तारपूर्वक चर्चा हुई है। उन्होंने जन आंकाक्षाओं के अनुरूप शीघ्र बस्तर में रेल सुविधाओं को गति देने आश्वस्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news