बस्तर

संसदीय सचिव शामिल हुए विश्वकर्मा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में
21-Aug-2021 9:27 PM
 संसदीय सचिव शामिल हुए विश्वकर्मा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 21 अगस्त। संसदीय सचिव रेखचंद जैन आज शहर के गंगामुण्डा तालाब के ऊपर नवनिर्मित भगवान विश्वकर्मा के मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए एवं भगवान विश्वकर्मा से क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना कर कहा कि निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा से प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आरंभ की गई गढ़बो नवा छत्तीसगढ़  एवं  गढ़बो नवा जगदलपुर  के सफलता की कामना करता हूं।

 उन्होंने उपस्थित विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज ने हमेशा जगदलपुर के नवनिर्माण में अपना योगदान दिया है एवं आगे भी समाज के द्वारा सक्रिय रूप से जगदलपुर के नवनिर्माण में सहयोग दिया जाएगा उन्होंने अपने ओर से समाज को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद राजेश राय  कांग्रेस नेता सुरेन्द्र झा इंटक जिलाध्यक्ष नितिश शर्मा सहित समाज के वरिष्ठ सदस्य धरमचंद शर्मा, जीपी शर्मा , बंशीलाल विश्वकर्मा सहित समाज के अध्यक्ष डायमंड शर्मा, उपाध्यक्ष सुदर्शन विश्वकर्मा, सचिव अजय शर्मा, महामंत्री रंजीत शर्मा, कार्यकारिणी महामंत्री गुलाब विश्वकर्मा,कमलेश शर्मा, बटोही शर्मा, जिलाध्यक्ष रामप्रवेश शर्मा, मीडिया प्रभारी महेन्द्र विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष आनंद शर्मा, संरक्षक रमेश विश्वकर्मा, बंशीलाल विश्वकर्मा, सदस्य सुनील विश्वकर्मा संरक्षक रामगोविन्द विश्वकर्मा, सदस्य विजय विश्वकर्मा,सुरेश विश्वकर्मा, चिरंजीव विश्वकर्मा, विधि सलाहकार संजय विश्वकर्मा, आनंद विश्वकर्मा सहित समाज के सदस्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news