बस्तर

वृद्धाश्रम में महिलाओं की आंखें कर रही थी इंतजार
22-Aug-2021 9:24 PM
  वृद्धाश्रम में महिलाओं की आंखें कर रही थी इंतजार

बस्तर पुलिस को देखकर सभी के चेहरे खिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 22 अगस्त। रक्षाबंधन पर धरमपुरा स्थित वृद्धा आश्रम में बस्तर पुलिस पहुंचीं, यहां बुजुर्ग महिलाओं से खूब सारी बात सुनी, समस्याएं सुनीं। महिलाओं ने पुलिस परिवार को राखियां बांधी और आशीर्वाद दिया, वहीं पुलिस परिवार ने भी इनको मिठाई व कई सामान दिए।

आज सभी जगह भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा रही हैं, वहीं एक संस्था है वृद्धा आश्रम, जहां कुल 14 महिलाएं रहती हैं। जिन महिलाओं को उनके परिवार वालों ने अपने घर से दूर वृद्धा आश्रम छोड़ दिया जहां ये महिलाएं अपना समय गुजार रही हैं, मगर कोई भी त्यौहार आता है, इन महिलाओं को ये उम्मीद होती है कि उनसे मिलने कोई परिवार वाला आएगा, लेकिन जब कोई नहीं आता है तो यह मायूस रहती हैं, पर जगदलपुर बस्तर पुलिस हमेशा ही कोई भी त्योहार हो, इनसे मिलने जरूर पहुंच जाती है।

आज रक्षाबंधन के त्यौहार पर धरमपुरा स्थित वृद्धा आश्रम में बस्तर पुलिस पहुंचीं। इन महिलाओं से खूब सारी बात सुनी, समस्याएं सुनीं। महिलाओं ने पुलिस परिवार को राखियां बांधी और आशीर्वाद दिया, वहीं पुलिस परिवार ने भी इन महिलाओं के लिए मिठाई कई सामान दिए। पुलिस परिवार को इन महिलाओं ने अपने साथ पाया, उनके चेहरे खुशी से खिल उठे, साथ ही अनाथ आश्रम पहुंचकर बस्तर पुलिस ने अनाथ बच्चों के साथ रक्षाबंधन की बधाइयां दी, साथ ही मिठाई खिलाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news