बस्तर

महिला कमांडो ने नक्सल पीडि़त बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन
22-Aug-2021 9:26 PM
महिला कमांडो ने नक्सल पीडि़त बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 22 अगस्त। बस्तर की महिला कमांडो ने आज नक्सल पीडि़त बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया। नक्सल पीडि़त बच्चों ने अपनी कलाई में राखी बंधवाने के बाद बहनों को रक्षा करने का वादा भी किया।

बस्तर की जनता के स्नेह और समर्थन से विगत वर्षों में संभाग अंतर्गत महिला बल सदस्यों द्वारा बस्तर की सुरक्षा, शांति एवं विकास के लिए समर्पित होकर बेहतरीन सेवाएं दी जा रही है। रक्षाबंधन के अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा सुरक्षा कैम्पों में जाकर बस्तर पुलिस एवं केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के अधिकारी व जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें शुभकामना दी गई।

इस परंपरा के साथ-साथ रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर बस्तर संभाग में तैनात महिला कमाण्डोज द्वारा नक्सल हिंसा में पीडि़त परिजन की कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन त्यौहार मनाया गया। इससे शासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस एवं सुरक्षाबलों के संबंध को मजबूत दिशा मिलेगी।

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी. ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि बस्तर पुलिस एवं क्षेत्र में तैनात सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र की जनता के जानमाल की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है। क्षेत्र की सुरक्षा के साथ-साथ चहुँमुखी विकास एवं शांति के लिए बस्तर पुलिस हमेशा प्रयासरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news