बस्तर

भूमि के क्रय-विक्रय के लिए पंजीयन हेतु ऑनलाइन आवेदन की मिली सुविधा
23-Aug-2021 7:42 PM
 भूमि के क्रय-विक्रय के लिए पंजीयन हेतु ऑनलाइन आवेदन  की मिली सुविधा

जगदलपुर, 23 अगस्त। आम जनता द्वारा भूमि क्रय -विक्रय के दस्तावेजों का पंजीयन हेतु अब घर बैठे ही आवेदन किया जा सकेगा। आवेदक घर से ही ई-पंजीयन साईट  222.द्गश्चड्डठ्ठद्भद्गद्ग4ड्डठ्ठ.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ  के माध्यम से भूमि-भवन आदि से संबंधित सम्पूर्ण विवरण अपलोड कर ऑनलाईन पंजीयन हेतु आवेदन कर सकेंगे एवं टोकन प्राप्त कर निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित होकर दस्तावेज का पंजीयन कराया जाना आसान हो सकेगा।

इस संबंध में 16 अगस्त को उप पंजीयक कार्यालय (संयुक्त जिला कार्यालय भवन) जगदलपुर जिला बस्तर में अधीनस्थ दस्तावेज लेखकों एवं आम जनता को प्री-रजिस्ट्रेशन के संबंध में आई.टी.साल्यूशन जगदलपुर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

अब आम जनता को भूमि क्रय-विक्रय दस्तावेजों के पंजीयन के लिए घंटो लाईन लगाकर इंतजार नही करना पड़ेगा, निर्धारित दिनांक एवं समय पर उप पंजीयक कार्यालय में उपस्थित होकर मात्र बायोमेट्रिक (फोटो हस्ताक्षर) आदि के लिए ही उपस्थित होना होगा।

प्री-रजिस्ट्रेशन के द्वारा पक्षकार के समय की बचत तो होगी, साथ ही अनावश्यक इंतजार करने की परेशानियों से भी मुक्त होंगे, जिला पंजीयक बस्तर द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यालय उप पंजीयक कार्यालय जगदलपुर में प्रतिदिन औसतन 12 -15 दस्तावेजों का पंजीयन किया जाता है, जिससे पंजीयन एवं मुद्रांक शुल्क के रूप में प्रतिदिन शासन को 8 से 10 लाख रुपये की आय होती है। पंजीयन जिला बस्तर के अन्तर्गत जगदलपुर, कोण्डागांव, केशकाल उप पंजीयक कार्यालय आते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news