रायगढ़

उप्र का युवक धरमजयगढ़ में मिला, पुलिस ने परिजनों को सौंपा
10-Sep-2021 6:14 PM
 उप्र का युवक धरमजयगढ़ में मिला, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 सितंबर। सोमवार को धरमजयगढ़ पुलिस, शहर में पैदल पेट्रोलिंग कर रही थी, इस दौरान बस स्टैण्ड पर एक 20-25 साल का युवक एकांत में बैठा दिखा। बस स्टैंड पर दुकान लगाने वाले लोगों ने युवक को भटक कर आना बताया। थाने का स्टाफ युवक को थाने लेकर आया। पूछताछ में युवक की दिमागी स्थिति ठीक नहीं लगी, काफी पूछताछ पर उसने अपना नाम शकील अहमद मेरठ (उ.प्र.) का रहने वाला बताया। 

धरमजयगढ़ टीआई अंजना केरकेट्टा द्वारा युवक के परिजनों को सम्पर्क कर युवक के रायगढ़ (छत्तीसगढ़) के धरमजयगढ़ में होना बताई। दूसरे दिन मंगलवार को शकील अहमद के पिता, भाई इरफान और जीजा इस्लामुद्दीन लेने धरमजयगढ़ आए जिनके सुपुर्द शकील अहमद को किया गया। शकील अहमद से पूछे जाने पर कि धरमजयगढ़ कैसे पहुंचे तो वह कुछ याद नहीं है बताता है। बहरहाल अपने घर से करीब 1270 किमी भटक कर धरमजयगढ़ पहुंचे युवक को धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा सही सलामत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news