रायगढ़

कोरोना के बंदिशों के बीच घर-घर विराजे बप्पा
11-Sep-2021 6:35 PM
कोरोना के बंदिशों के बीच घर-घर विराजे बप्पा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 सितंबर।
पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम चल रही है। शहर के चौक-चौराहों से लेकर गांव-गांव के अलावा गाजे-बाजे के साथ आज बप्पा घर-घर में भी विराजे। चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा को वस्त्र और उपनयन से सजाया जाता है। उनकी विधिवत पूजन व आरती की जाती है। दस दिनों तक गणेशोत्सव की धूम रहती है।

कोरोना के बंदिशों के बीच रायगढ़ जिले में शहर के अलावा ग्रामीण अंचलों में गणेश पंडालों में रौनक देखने को मिल रही है। इसके साथ ही शुक्रवार से घर-घर में भी विराजेंगे बप्पा। दोपहर से लेकर शाम तक पंडालों एवं घरों में पूजा अर्चना का दौर भी शुरू हो गया। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी में उत्साह का माहौल है। ये माहौल अगले दस दिनों तक होगा। वहीं इस बार भी कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए गणेश पूजन और स्थापना किया जा रहा है। गणेश पूजा के दौरान कोविड नियमों का पालन करना जरुरी है। पंडालों में भीड़ जमा नहीं हो इसका ध्यान रखना होगा। राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा गणेश प्रतिमा स्थापना के लिए गाईड लाईन जारी किया गया है इसी के तहत सार्वजनिक स्थलों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की जा रही है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news