राजनांदगांव

खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग को ले रायपुर जा रहे आंदोलनकारियों को रोका, दी गिरफ्तारी
14-Sep-2021 6:10 PM
खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग को ले रायपुर  जा रहे आंदोलनकारियों को रोका, दी गिरफ्तारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 14 सितंबर।
खैरागढ़ जिला बनाने की मांग को लेकर रायपुर जा रहे आंदोलनकारियों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया है। करीब 490 आंदोलनकारियों ने अपनी गिरफ्तारी दी है, जिसमें जिला निर्माण समिति के सदस्य आम नागरिक और पत्रकार भी शामिल हंै। सभी को अस्थाई जेल में रखा गया है।

आज जिला बनाने की मांग को लेकर रायपुर जा रहे कार्यकर्ताओं को जोरा तराई के पास आगे जाने से रोक दिया गया है। पुलिस प्रशासन पहले से ही तैयारी में था और जोरातराई के पास बैरिकेड लगाकर रोका गया। इस दौरान आंदोलनकारी और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी भी हुई। पुलिस अफसरों के समझाइश के बाद भी आंदोलनकारी रायपुर कूच करने को लेकर अड़े रहे, यही वजह है कि पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। 

प्राप्त जानकारी अनुसार करीब 490 आंदोलनकारियों ने अपनी गिरफ्तारी दी है, जिसमें जिला निर्माण समिति के सदस्य आम नागरिक और पत्रकार भी शामिल हंै। सभी को अस्थाई जेल में रखा गया है। 

गौरतलब हो कि खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग हर तबके के लोग कर रहे हैं, वहीं नगर के समस्त पत्रकारों ने भी जिला बनाने की मांग के आंदोलन में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए अपनी गिरफ्तारी दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news