राजनांदगांव

कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई, तब से सहकारिता का दमन कर रही है-द्विवेदी
14-Sep-2021 6:27 PM
कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई, तब से सहकारिता का दमन कर रही है-द्विवेदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर।
कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई, तब से सहकारिता का दमन कर रही है। इसका ताजा उदाहरण 5 सितंबर को देखने को मिला, जब यूरिया खाद की रैक को राजनांदगांव स्टेशन पहुंचने पर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जब्ती की कार्रवाई को अंजाम देकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास किया, जबकि वास्तविकता इससे अलग है। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं इफ्को नई दिल्ली के आम सभा प्रतिनिधि शशिकांत द्विवेदी ने सोमवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में उक्त बातें कही। 

पत्रकारवार्ता में श्री द्विवेदी ने कहा कि सोसायटियों में खाद की भारी कमी को देखते मेरे द्वारा इफ्को मुख्यालय नई दिल्ली के विपणन निदेशक योगेन्द्र कुमार से एक रैक यूरिया राजनांदगांव जिले की सोसायटियों में आपूर्ति किए जाने की मांग की गई, जिसे गंभीरता से लेते उन्होंने एक सितंबर को रैक लोड होकर चले जाने का आश्वासन दिया। 

इफ्को के फूलपुर संयंत्र से रैक रवाना होने की जानकारी भी इफ्को के स्टेट मैनेजर चौहान द्वारा मुझे एक सितंबर को दी गई, किन्तु 5 सितंबर को रैक को राजनांदगांव स्टेशन पहुंचने पर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उर्वरक नियंत्रण अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों का हवाला देते जब्ती की कार्रवाई कर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास किया गया। जबकि वास्तविकता है कि उक्त रैक में आई सभी खाद का परिवहन आदेश इफ्को के मुख्य क्षेत्र प्रबंधन राजनांदगांव एके उपाध्याय द्वारा रैक आने के एक दिन पूर्व 4 सितंबर को ही विपणन संघ के लिए जारी किया जा चुका था। 

निजी विक्रेताओं के लिए खाद आई ही नहीं थी। निजी विक्रेताओं के लिए आई खाद को जब्त कर प्रचारित किया जाना सरासर झूठ है। 
श्री द्विवेदी ने कहा कि इस खरीफ सीजन में इफ्को द्वारा विपणन संघ को कुल रासायनिक उर्वरक 4130 मी टन अभी तक दिया गया है और निजी विक्रेताओं को मात्र 360 मी टन खाद उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में रासायनिक उर्वरक का इस खरीफ सीजन में लक्ष्य 86900 मी टन था। जिसमें 16200 मी टन निजी विक्रेताओं के लिए है और सोसायटियों के लिए 70700 मी टन है, किन्तु अधिकारियों की मिलीभगत से निजी विके्रताओं को दोगुना से भी ज्यादा 32625 मी टन खाद किसके इशारे पर उपलब्ध कराई गई? जब सहकारी सोसायटियों के हिस्से की खाद निजी विक्रेताओं को पहुंचाई जा रही थी, उस वक्त छापामार कार्रवाई क्यों नहीं की गई? जबकि सोसायटियों को अभी भी लक्ष्य से 8000 मी टन खाद कम मुहैया कराया गया है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने जनघोषणा पत्र में किए गए वादे से मुकर रही है।  पत्रकारवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, सचिन बघेल, रामजी भारती भी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news