कोण्डागांव

हिन्दी दिवस पर कॉलेज में कई स्पर्धाएं
16-Sep-2021 6:36 PM
हिन्दी दिवस पर कॉलेज में कई स्पर्धाएं

कोण्डागांव, 16 सितंबर। शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में पोस्ट कोविड सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए व्याख्यान कार्यक्रम, ऑनलाइन हिंदी प्रश्नोत्तरी व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शोभा राम यादव ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा होने के साथ ही राजभाषा और राष्ट्रभाषा भी है। हिंदी हमारी पहचान है, हमें हिंदी पर गर्व होना चाहिए। 

महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक पुरोहित कुमार सोरी ने कहा कि हिंदी हमारे देश के मन की भाषा होने के साथ ही संस्कार प्रदान करने वाली भाषा है। हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक विनय कुमार देवांगन ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हिंदी दिवस का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है।

आज मीडिया और जनसंचार के नये-नये माध्यमों के जरिये हिंदी जन-जन की भाषा बन चुकी है। हमें अंग्रेजी आती है या नहीं, यह मायने नहीं रखता लेकिन हमें हिंदी नहीं आती है तो यह हमारे लिए अवश्य ही शर्म की बात है। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में हेमलता नेताम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

ऑनलाइन हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न संस्थाओं के 700 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक शशिभूषण कन्नौजे,रूपा सोरी, डॉ. देवाशीष हालदार, डॉ. आशीष कुमार आसटकर, चित्रकिरण पटेल, हनी चोपड़ा, महक बख्शी, हरीश चंद्राकर, महाविद्यालयीन हिंदी साहित्य परिषद से हरिचंद, मानबती, सोमनाथ, देवेंद्र, हेमबती, मंगलबती, शिवलाल, महाविद्यालयीन स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news