कोण्डागांव

भारत स्काउट एवं गाइड ने खोला प्याऊ घर
13-Apr-2024 9:35 PM
भारत स्काउट एवं गाइड   ने खोला प्याऊ घर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,  13 अप्रैल। 
भारत स्काउट एवं गाइड  ने मालगांव, एसडीएम कार्यालय एवं जिला कार्यालय के सामने  प्याऊ घर खोला।

जिला कार्यालय परिसर कोण्डागांव में कलेक्टर के हाथों से, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोण्डागांव के समक्ष अजय कुमार उरांव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव के हाथों से, व बस स्टैंड मालगांव में  रोवर लीडर चमन लाल सोरी के नेतृत्व में प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत ने स्काउट - गाइड के द्वारा प्याऊ घर शुरू करने के कार्य को सराहते हुए कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा जनहित के लिए ग्रीष्म काल में राहगीरों के लिए प्याऊ घर खोलना एक पवित्र कार्य है।

 इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त भिषभ देव साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि यह प्याऊ घर जन सहयोग से संचालन किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से दिनेश चौरडिय़ा, दीपक वैष्णव, मुकेश राठौर, अक्षत श्रीवास्तव, राजेश स्टेशनरी मार्ट, आईसीआईसीआई बैंक कोण्डागांव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है।

 इस अवसर पर आदित्य चांडक जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव, चमन लाल सोरी जिला सचिव, श्रीमती नीलम श्रीवास्तव जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड एवं प्याऊ घर संचालन में सहयोग प्रदान करने वाले गणमान्य नागरिको में दिनेश चौरडिय़ा, दीपक वैष्णव, भीषभ देव डीओसी स्काउट एवं रोवर-रेंजर की उपस्थिति में प्याऊ घर का शुभारंभ में किया गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news