कोण्डागांव

नवोदय विद्यालय में प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम
16-Apr-2024 8:42 PM
नवोदय विद्यालय में प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम

कोण्डागांव,16 अप्रैल। जवाहर नवोदय विद्यालय कोण्डागांव में प्राचार्य संजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चाण्डक एवं प्रदीप राजपूत जिला समन्वयक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कोण्डागांव जिले के लगभग कक्षा 5वीं से 12वीं कक्षा के 2400 विद्यार्थी पंजीकृत हुए एवं चयनित 108 छात्रों ने जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया।

जिले के विभिन्न विद्यालयों से आमंत्रित छात्रों के चयन की प्रक्रिया का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय में ही किया गया। इसके नोडल जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार सिंह है। विद्यार्थियों को रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए थीम दिय गया, प्रथम मुझे प्रेरणा की यात्रा के लिए क्यों चुना जाना चाहिए व द्वितीय विकसित भारत, तृतीय में मेरा दृष्टिकोण-2047 विषय था।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं निबंध, कविता, चित्रकला, के आधार पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रतिभाओं के मूल्यांकन के लिए विभिन्न मूल्यांकन समितियों का गठन किया गया। जिसमें जज के रूप में शिवलाल शर्मा, देशवती पटेल, साक्षी चन्द्राकर, अक्षय आर्य, भावना महलावत, रूपेश कुमार ने अपनी सहभागिता दी। 

प्रतियोगिता में चयनित 30 छात्र-छात्राओं का व्यक्तिगत वार्ता के तहत सांस्कृतिक जागरूकता का परीक्षण किया गया। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर पर किया गया जिन्हें गुजरात के बडऩगर स्थित प्रेरणा स्कूल में जाने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

 चयनित दो विद्यार्थियों को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस विद्यालय के शिक्षक  आंकाक्षा गर्ग, सचिन कुमार, अनुप्रिया स्वराज, अंकित सोलंकी, भूपेन्द्र भैसारे, नारायणी विश्वकर्मा एवं अन्य सभी शिक्षकों ने इस कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु अपनी भूमिकाएं निभायी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news