राजनांदगांव

सब्जी बाड़ी व मछलीपालन व्यवसाय से महिला समूहों को जोडऩे निर्देश
19-Sep-2021 4:47 PM
सब्जी बाड़ी व मछलीपालन व्यवसाय से महिला समूहों को जोडऩे निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 सितंबर।
जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने शनिवार को जनपद पंचायत राजनांदगांव के गौठान रेंगाकठेरा, डोमहातोला एवं पदुमतरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री चंद्राकर ने रेंगाकठेरा गौठान में वर्क शेड एवं पशुओं के विचरण वाले स्थान में तार फेंसिंग एवं वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने समूह वर्क शेड में पेंटिंग कार्य पूर्ण करने, शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करने तथा टांके में उपलब्ध खाद को तत्काल छनाई कर निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने चारागाह में सुरक्षित घेरा लगाने कहा। इसके साथ ही डोम्हाटोला गौठान में सब्जी बाड़ी एवं मछली पालन व्यवसाय से महिला समूहों को जोड़े जाने तथा पदुमतरा गौठान में वृक्षारोपण के साथ वर्क शेड व पशु विचरण स्थल के बीच तार फेंसिंग करने के लिए कहा। उन्होंने सभी गौठानों में पशुओं को लाने के लिए कहा।

सीईओ श्री चंद्राकर ने सभी गौठानों में उपलब्ध टांके के अनुसार गोबर खरीदी करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने एनआरएलएम के आंचल महिला संकुल संगठन का निरीक्षण किया। मॉडल संकुल हेतु चिन्हांकित प्रशिक्षण भवन की तैयारी देखते आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत एसके ओझा, एपीओ फैज मेनन, बीपीएम सुशील श्रीवास्तव, पीओ चंद्रकला कुशवाहा, तकनीकी सहायक गोपीचंद सहित सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news