राजनांदगांव

आवेदनों के निराकरण और 350 ग्रामीणों ने कराया वैक्सीनेशन
19-Sep-2021 5:26 PM
आवेदनों के निराकरण और 350  ग्रामीणों ने कराया वैक्सीनेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 सितंबर।
डोंगरगढ़ अंतर्गत ग्राम उरईडबरी एवं ढारा में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें राजस्व, कृषि, पशु चिकित्सा, पंचायत, वन, विद्युत तथा महिला एवं बाल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शिविरों में आय प्रमाण पत्र 52, स्थायी जाति प्रमाण पत्र 26, निवास प्रमाण पत्र 32, मकान क्षति आवेदन 18, फसल क्षति आवेदन 6, नामान्तरण 9 निराकृत, नाबालिग से बालिग 1, नक्शा दुरूस्ती 1, आरबीसी 6-4 चेक वितरण 1, राजीव गांधी भूमिहीन कृषक न्याय योजना आवेदन 1, विविध 6 आवेदन का निराकरण किया गया।

शिविर में ग्रामीणों को टीकाकरण के लाभ एवं कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी गई। उरईडबरी में 157 एवं ढारा में 200 ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया। स्कूल में मध्यान्ह भोजन को भी चखकर गुणवत्ता परखी गई। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर सहराहना भी की। अन्य विभागों के लिए प्राप्त आवेदनों को नियमानुसार समय सीमा में निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

शिविर में ढ़ारा सरपंच ढारा राजेन्द्र वर्मा, घोटिया सरपंच संजय उईके, सलोनी सरपंच लेखराम वर्मा, उरईडबरी सरपंच मिश्रा कुमार वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अविनाश भोई, डोंगरगढ़ तहसीलदार राजू पटेल, नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन, नायब तहसीलदार भूपेंद्र नेताम सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं सम्बंधित हल्के के पटवारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news