राजनांदगांव

रमन की अदूरदर्शिता व सांसद की निष्क्रियता का परिणाम है अस्पताल की अव्यवस्था- शाहिद
20-Sep-2021 6:13 PM
रमन की अदूरदर्शिता व सांसद की निष्क्रियता का परिणाम है अस्पताल की अव्यवस्था- शाहिद

  अस्पताल देख हतप्रभ, स्टेडियम देख बेहोश न हो जाए सांसद  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 सितंबर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने सांसद संतोष पांडेय के अपने 2 वर्ष से अधिक के कार्यकाल में पहली बार अस्पताल निरीक्षण के बाद की गई टिप्पणी पर पलटवार करते कहा कि जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल भाजपा व पूर्व मुख्यमंत्री राजनांदगांव के विधायक डॉ. रमन सिंह की 15 वर्षीय सरकार की अदूरदर्शितापूर्ण कार्ययोजना की देन है।

महामंत्री शाहिद ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि सांसद आरोप लगाने से पूर्व अपनी जिम्मेदारी का भी आंकलन कर लें कि उन्होंने किस आधार पर 11 जून 2021 को जिले के विकास कार्यों के लोकार्पण-भूमिपूजन अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मेडिकल कॉलेज पेंड्री शिफ्ट करने की मांग की थी। क्या कभी स्वास्थ्य कर्मियों-चिकित्सकों से बैठकर चर्चा की, पहले मांग करना, फिर विरोध करना दोमुंही नीति का परिचायक है। मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार से कितना फंड आता है, कितना स्वयं दिलाये हैं, यह बताए। ऑक्सीजन सप्लायर के भुगतान के लिए एजेंट के रूप में काम न करें। शासकीय भुगतान में समय सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन कर्मचारियों, डॉक्टरों, चेकअप मशीनों की जानकारी न लेकर ऑक्सीजन के भुगतान के लिए पत्रों का हवाला देना विशेष प्रक्रिया है।

शाहिद ने सांसद से मांग की है कि वे डॉ. रमन सिंह से चर्चा कर यह सार्वजनिक करें कि मेडिकल कॉलेज भूमिपूजन में मेडिकल कॉलेज को बीएसपी के सहयोग से व 4 अक्टूबर 2018 को अधूरे निर्माण को चुनावी लाभ लेने लोकार्पण करते समय टाटा मेमोरियल के सहयोग से चलाने की बात कैसे की थी, कोई एमओयू हुआ था। महासमुंद सांसद ने मेडिकल कॉलेज के लिए 60 प्रतिशत राशि केंद्र से प्राप्त होने की बात की है तो इनसे मार्गदर्शन लेकर जिले के लोगों को इसका लाभ दिलाने का कार्य करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news