राजनांदगांव

विधायक साहू ने एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी
20-Sep-2021 6:41 PM
विधायक साहू ने एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 20 सितंबर।
मुसराकला में गत् दिनों विश्वकर्मा जयंती समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कला, साहित्य, परंपरा को संवारने का काम आज कोई कर रहा है तो वह है, भूपेश बघेल सरकार। छत्तीसगढ़ के किसान पुत्र भूपेश बघेल की सरकार लगातार प्रदेश के किसानों व मजदूरों के हितों में ऐतिहासिक कदम उठाते अनेक योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के किसान युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है।

असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र दास वैष्णव ने बताया कि ग्राम मुसराकला में विगत दिनों विभिन्न आयोजन हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री साहू ने 5 लाख की लागत से बने जीम का उदघाटन तथा सामुदायिक भवन का भूमिपूजन व मुसरा प्राथमिक उपस्वास्थ्य केन्द्र के लिए एम्बुलेंस  को रवाना किया। तत्पश्चात आशीर्वाद ढाबा का उदघाटन किया। इस अवसर पर विधायक पत्नी जयश्री साहू, जिपं सदस्य महेन्द्र यादव, जिला संयुक्त महामंत्री अजय मारकंडे, घनश्याम देवांगन, बबलू सेन, दामिनी साहू, रोशनी वैष्णव, डोमार साहू, लोकेश गंगवीर, कमल निर्मलकर, कृतलाल पटेल व अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news