महासमुन्द

मांगों को ले हाईवे पर आदिवासी समाज का चक्काजाम
21-Sep-2021 7:02 PM
मांगों को ले हाईवे पर आदिवासी  समाज का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 21 सितम्बर।
सोमवार को आदिवासी समाज के लोगों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएच-53 लहरौद पड़ाव पिथौरा के पास करीब आधे घंटे तक चक्काजाम किया। इस दौरान प्रदेश स्तरीय मांगों के साथ स्थानीय आल्हाराम बरिहा आत्महत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर नारेबाजी की। 

इधर, समझाइश देने पहुंचे एसडीएम बीएस मरकाम व पिथौरा एसडीओपी को समाज के लोगों ने 9 सूत्रीय मांगों लेकर कर ज्ञापन सौंपा। इसके बाद समाज के लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया। इस प्रदर्शन में समाज की महिलाएं भी शामिल थीं। करीब आधे घंटे तक एनएच-53 जाम रहा। 

इस दौरान दोनों ओर छोटी व बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष भीखम सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश स्तरीय के साथ स्थानीय मुद्दे को लेकर एनएच जाम किया है। उन्होंने बताया कि कोकोभाठा बूड़ादेव  ढाना को तोड़ फोड़ व आल्हाराम बरिहा के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने वालों पर कार्रवाई व रजिस्ट्री निरस्त करने की मांग शामिल है। वहीं फर्जी जाति प्रमाण-पत्र में नौकरी करने वालों को बर्खास्त किया जााए। इसी संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंप दिया गया है। एसडीएम ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

एसडीएम ने बताया कि 9 सूत्रीय मांगों में स्थानीय मांग शामिल हंै। कोकोभाठा में कार्रवाई की मांग पर कहा कि कार्रवाई पूर्व में की गई थी, फिर से कार्रवाई करेंगे। जिले की पुलिस भी आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। आरोपी नहीं मिलने की वजह से गिरफ्तार नहीं हो पा रही है। फर्जी जाति प्रमाण पत्र वाले मामले में स्थानीय स्तर पर जांच कर शासन को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।

आल्हाराम बरिहा आत्महत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी, ग्राम कोकोभाठा बूड़ादेव ढाना को तोड़ फोड़ करने वाले के खिलाफ कार्रवाई, ग्राम खपराखोल के आदिवासियों के जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम पर खरीदने वालों के खिलाफ कार्रवाई, पिथौरा वार्ड नं. 04 निवासी गरीब सिंह ठाकुर सन् 1964 से निवासरत मकान को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने वालों के उपर कार्रवाई एवं रजिस्ट्री निरस्त कर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे पटवारी राजेन्द्र डोंगरे एवं डॉ. अमृत लाल रोडर के खिलाफ 420 का मामला दर्ज करने, जनक दुलारी ठाकुर के परिवार जनों के समाधि स्थल को तोड़-फोड़ करने वालों के उपर कार्रवाई, ग्राम भुरकोनी के आदिवासी जमीन को सतीश शुक्ला द्वारा फर्जी तरीके से अपने नाम पर रखने वाले के उपर कार्रवाई करनेे  मांग की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news