राजनांदगांव

दो दिवसीय सीआरई कार्यक्रम
22-Sep-2021 5:16 PM
दो दिवसीय सीआरई कार्यक्रम

राजनांदगांव, 22 सितंबर। समेकित क्षेत्रीय केन्द्र (सीआरसी) राजनांदगांव द्वारा 14 एवं 15 सितंबर को भारतीय पुनर्वास परिषद के नियमानुसार सीखने की अक्षमता की समझ विषय पर दो दिवसीय सीआरई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से 30 प्रतिभागी शामिल हुए। 

सीआरई कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक सीआरसी कुमार राजू ने किया। कार्यक्रम में विभागीय प्रोफेशनल एवं सहायक प्राध्यापक ने पाठ्यक्रम के दौरान अपने विशेष क्षेत्र से संबंधित विषय पर ऑनलाइन क्लास लिया। जिसमें सीखने की अक्षमताओं के संबंध में जानकारी दी गई और सभी क्लास के बाद आरसीआई के नियमानुसार मूल्यांकन भी किया गया।

कार्यक्रम का समापन सहायक प्राध्यापक नैदानिक मनोविज्ञान श्रीदेवी गोडीशाला ने किया। उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आरसीआई के पंजीकृत प्रोफेशनल के लिए राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के अंतर्गत समेकित क्षेत्रीय केन्द्र (सीआरसी) राजनांदगांव में संचालित है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news