रायगढ़

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्लास्टर गिरा
23-Sep-2021 5:30 PM
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्लास्टर गिरा

किसी का सिर फूटा तो किसी की टांग टूटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 सितंबर।
बुधवार की सुबह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई, जब महिला वार्ड में छत का प्लास्टर टूट कर गिर गया। इस घटना में एक मरीज और मरीजों के दो परिजन घायल हो गए, जिसमें किसी का सिर फूटा तो किसी की टांग टूटी है। 

इस मामले में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर का कहना है कि यह इमारत पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। कभी भी छत गिर सकती है। तुरंत खाली कर देना चाहिए।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार की सुबह करीब 5 बजे हादसा हुआ है। उस समय ज्यादातर मरीज और उनके अटेंडेंट सो रहे थे। हादसे में सरौनी निवासी पुष्पा (30) के चेहरे और सिर पर चोट आई। उसकी दीदी राममति को वायरल होने के चलते भर्ती है। राममति के भी चेहरे पर चोटें आई हैं। रात को अपनी दादी को लेकर आई अमीषा यादव (20) का पैर टूट गया है। 

बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते भी प्लास्टर गिरा था, हालांकि तब किसी को नुकसान नहीं हुआ था। अब सभी मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। दुर्घटना के समय वार्ड में 10 मरीज भर्ती थीं।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news